22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन और अन्य योजनाओं के लिए लोगों ने किये आवेदन

मेहरमा प्रखंड में सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेहरमा प्रखंड के तुलाराम भुस्का, डोय और सौरिचकला पंचायत सचिवालयों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में शिक्षा, स्वास्थ्य, मंईया सम्मान योजना, आवास, भूमि सुधार, जेएसलपीएस, पेंशन, आधार कार्ड, बाल विकास, दाखिल-खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कल्याण विभाग, भूमि मापी, श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग सहित कई योजनाओं के स्टॉल लगाये गये. कुल मिलाकर सभी स्टॉल में 3129 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1046 आवेदन का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया. सबसे अधिक भीड़ आवास और मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए देखी गयी. सभी कैम्प की निगरानी स्वयं बीडीओ अभिनव कुमार द्वारा की गयी. इस अवसर पर बीडीओ को तुलाराम भुस्का पंचायत की मुखिया मौसम देवी, सौरिचकला पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी और डोय पंचायत की मुखिया मुसर्रत आरा ने बुके देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने लाभुकों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा आम जनता के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिनका लाभ आवेदन देकर उठाया जा सकता है.

कुशमहारा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ

मंगलवार को महागामा प्रखंड के कुशमहारा पंचायत भवन में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अंजली यादव, महागामा एसडीओ आलोक वर्ण केसरी, बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेश महतो और जिप सदस्य पश्चिमी नगमा आरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद डीसी अंजली यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने एक महिला की गोद भरायी की रस्म निभाई तथा एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन कराकर सामाजिक परंपरा का निर्वहन किया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना की ओर से बच्चों के बीच स्वेटर, लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड तथा जरूरतमंदों को धोती-साड़ी वितरित किया गया. डीसी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है, ताकि पात्र लाभुक घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी और सुविधा प्राप्त कर सकें. उन्होंने लोगों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से ऑन-द-स्पॉट सेवाएं भी प्रदान की गयीं. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel