बसंतराय प्रखंड के धपरा पंचायत भवन में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये, जिनके माध्यम से आमजनों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के बारे में समझाया गया. कार्यक्रम के दौरान जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया, जिससे ग्रामीणों को उनके आवश्यक दस्तावेज तत्काल उपलब्ध कराये जा सके. इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील किया कि वे अपनी सभी समस्याएं और आवश्यकताएं शिविर में लगे स्टॉलों के माध्यम से रखें, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके. मुखिया एवं अन्य सरकारी कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

