गोड्डा शहर के सिकटिया स्थित पाम रिसॉर्ट में रविवार को जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसीए अध्यक्ष एचएम बोदरा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ वैद्यनाथ उरांव उपस्थित थे. डीसीए उपाध्यक्ष अमित बोस ने बताया कि गोड्डा प्रीमियर लीग (जीपीएल) का आयोजन 3 जनवरी 2026 से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में डीसीए और जेएससीए द्वारा कुल 129 मैचों का सफल आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया एवं खेल की वार्षिक रूपरेखा पुस्तिका का विमोचन किया. एसडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि जिला क्रिकेट संघ नियमों के अनुरूप कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है. कोषाध्यक्ष सनोज कुमार द्वारा वर्ष 2024-25 का ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. आगामी सत्र 2025-26 के लिए ऑडिटर का भी चयन किया गया.
क्रिकेट कैलेंडर जारी, रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर से
डीसीए सचिव रंजन कुमार ने वर्ष 2025-26 के लिए खेल कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 5 अक्टूबर से, स्कूल लीग 12 अक्टूबर से, ए डिवीजन लीग 2 नवंबर से, गर्ल्स स्कूल लीग 23 नवंबर से, बी डिवीजन लीग 6 दिसंबर से, सलेक्शन ट्रायल मैच 14 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। इसके लिए क्लब और स्कूल का पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा.श्रेष्ठ खिलाड़ियों और सहयोगियों का सम्मान
बैठक में गोड्डा की सीनियर टीम को अंतर जिला क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. वर्ष 2024-25 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सौरभ मांझी को प्रदान किया गया. सभी अंपायर, स्कोरर और कोचों को भी मंच पर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपाध्यक्ष तनवीर अहमद इरफानी, संयुक्त सचिव डॉ. मौसम ठाकुर, दीपक कुमार यादव, संयोजक संजीव कुमार, हरिकिशोर साह, शिवशंकर पंडित, डॉ. एसएस हसन, राजीव भंडारी, सुप्रकाश रंजन, सरोज कुमार, इकरारूल हसन आलम सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

