पथरगामा के घाट स्थित हरि टोला में स्थापित गणेश प्रतिमा का शुक्रवार को धूमधाम से विसर्जन किया गया. इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर गणेश प्रतिमा को पथरगामा के विभिन्न मार्गों से घुमाया गया, जहां श्रद्धालु नृत्य करते हुए शामिल हुए. गणेश प्रतिमा का विधिपूर्वक विसर्जन शक्तिपीठ चिहारो पहाड़ के बाबाजी पोखर में संपन्न हुआ. विसर्जन के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया. जानकारी के अनुसार, हरि टोला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आकर्षक पंडाल लगाया गया था, जहां गणेश चतुर्थी के दिन भव्य गणेश पूजन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर गणेश पूजनोत्सव समिति के विष्णु हरि, पवन हरि, विशाल हरि, आकाश हरि, छठु हरि, आनंद हरि, मिथुन हरि सहित बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

