ललमटिया जाता कोठी स्थित नवभारत प्राइवेट आइटीआइ के प्रांगण में 21 जनवरी को प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक रोजगार सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी आइटीआइ के निदेशक ओम प्रकाश श्रीवास्तव एवं हिरामन पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि आइटीआइ परिसर में फ्लैट इंडिया ऑटोमोबाइल्स कंपनी द्वारा सेमिनार के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा तथा उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे. इस अवसर पर मैट्रिक, 12वीं उत्तीर्ण एवं किसी भी ट्रेड से आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर मिलेगा. आइटीआइ प्रबंधन ने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर ऐसे सेमिनार आयोजित किये जाते रहे हैं, जिनके माध्यम से अब तक सैकड़ों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है. उन्होंने क्षेत्र के अधिक से अधिक प्रशिक्षित युवाओं से इस सेमिनार में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

