गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कुरमन गांव में मंगलवार को एक किसान के खलिहान पर रखे घान में आग लग गयी, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ. जानकारी के अनुसार, शरारती बच्चों के खेल के दौरान माचिस की तीली से आग लगी, जिससे घान लगा पुआल जलकर खाक हो गया. कुरमन गांव निवासी किसान महेन्द्र साह ने इस वर्ष की धान की फसल को सुरक्षित रखने के लिए खलिहान में पुंज रखा था. मंगलवार की दोपहर बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस की तीली जला दी, जिससे पुंज में आग लग गयी. आग के लगते ही पुंज धू-धू कर जलने लगा और आसपास के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल अपनी मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान को करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हो चुका था. किसान महेन्द्र साह ने बताया कि उनकी फसल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है, और वे अब आग से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक हो रहे हैं. यह घटना शरारती बच्चों के बिना सोचे-समझे किये गये खेल के कारण हुई, जिससे एक किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

