प्रतिनिधि, महागामा महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता बीडीओ सोनाराम हांसदा ने की. इसमें तीन संकुल पीएम श्री मध्य विद्यालय नया नगर, राजकीय मध्य विद्यालय सरभंगा और मध्य विद्यालय परसा बालक के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. इस दौरान प्रधानाध्यापकों को छात्र उपस्थिति, गुरु जी एप में सिलेबस का समय पर अपडेशन, यू-डाइस पर छात्रों का प्रोफाइल अपडेशन, एफएलएन एवं निपुण भारत मिशन की प्रगति पर समीक्षा एवं आधार एवं बायोमीट्रिक अपडेशन, छात्र-छात्राओं का अपार आइडी निर्माण की प्रगति, आरएआइएल परीक्षा का संचालन एवं इ-विद्या वाहिनी में प्रविष्टि, कक्षा 10 एवं 12 के छात्राओं को मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारी एवं विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को दिया जाने वाला लाभ छात्रवृत्ति, पोशाक, साईकिल वितरण आदि की स्कूल वार समीक्षा की गयी. इस दौरान सुचारू रूप से विद्यालय संचालक को लेकर प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बीडीओ ने प्रधानाध्यापकों को कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये, क्योंकि अभी फसल तैयारी का समय चल रहा है. ऐसे में बच्चों की कमी चिंताजनक है. इसलिए अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने की आवश्यकता है. हर हाल में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. बच्चों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये. विद्यालय की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बीपीओ अली उमर खान, बीआरपी समीम इकबाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

