11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के बीच हुई मां वैष्णवी भद्रकाली पूजा समारोह

विसर्जन के दौरान गूंजा अगले बरस फिर आना मां, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गोड्डा सदर प्रखंड की सैदापुर पंचायत अंतर्गत बढ़ौना गांव में तीन दिवसीय मां वैष्णवी भद्रकाली पूजा समारोह रविवार को भव्य प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी, वहीं पूजा समिति के सदस्यों ने भी आंसुओं के साथ मां का विदा किया. विसर्जन से पूर्व परंपरागत रूप से महिलाओं ने मां की प्रतिमा पर सिंदूर अर्पित किया, फिर एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेलते हुए जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. अगले बरस फिर आना मां, जय मां भद्रकाली के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. हर वर्ष भादो मास की अमावस्या तिथि पर यह पूजन अनुष्ठान आयोजित किया जाता है. पूजा समिति के अध्यक्ष सहदेव कापरी ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन पिछले 20 वर्षों से निरंतर जारी है और वर्ष दर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव भवेश राउत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कापरी, सदस्य सोनू कापरी, नितेश गोडायत, संजय गोडायत, बाबूलाल राउत समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पूजा के दौरान रात्रि जागरण व भक्ति संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की. पूरे समारोह के दौरान बढ़ौना गांव भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel