12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा : नहर में गाद और कचरे से सावरकर नगर में जलजमाव

नहर की सफाई न होने से गलियों में जमा गंदा पानी, नागरिक परेशान

गोड्डा मुख्यालय के समीप नहर में विभिन्न मुहल्लों के निवासियों द्वारा कचरा फेंकने और घरों से गिरने वाले गंदे पानी के कारण नहर पूरी तरह गाद से भर गयी है. इससे भतडीहा के सावरकर नगर की गलियों में गंदा पानी जमा हो रहा है और स्थानीय लोग घरों से निकलने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं. सावरकर नगर वासियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के विभिन्न मुहल्लों से निकलने वाला गंदा पानी नाले के जरिए नहर में जाता है. लेकिन नहर में गाद और अवैध कचरा डंपिंग के कारण नाले का बहाव अवरुद्ध हो गया है. नहर में जमा पानी ओवरफ्लो होकर सावरकर नगर की गलियों में फैल रहा है, जिससे नागरिकों को बाजार और बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जलजमाव से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और जल जीवन, हरियाली व पर्यावरण संरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

करोड़ों खर्च के बावजूद नहर गाद मुक्त नहीं

गोड्डा में नहर को गाद मुक्त करने और सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रूपये खर्च किये गये, लेकिन नहर पूरी तरह गाद मुक्त नहीं हो सकी. नगर के पश्चिमी हिस्सों में नहर को साफ करके जाली लगाकर घेराबंदी की गयी है, जबकि पूर्वी हिस्सों को छोड़ा गया. नहर का पूर्वी हिस्सा जलकुंभी और गाद से भरा होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी नहर में नहीं पहुंच रहा, बल्कि गलियों में फैल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद प्रशासक को जानकारी दी गयी, लेकिन हर बार वार्ड क्षेत्र को कारण बताकर नहर की सफाई नहीं करायी जा रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नहर की देखरेख का जिम्मा सिंचाई विभाग के पास है और वही इसकी देखरेख कर सकता है. वैसे भी नहर हमारे क्षेत्र में नहीं आती.

-अरविंद प्रसाद अग्रवाल, नगर प्रशासक, गोड्डा

क्या कहते हैं मुखिया

नहर में किस अधिकार से नगर परिषद के घरों का पानी डाला जा रहा है? अगर पानी डाला जा रहा है तो उसकी सफाई कराना नगर परिषद का कर्तव्य है. हमारे पास नहर की सफाई कराने का आदेश और राशि उपलब्ध नहीं है. नगर प्रशासक को सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर नहर की सफाई की जिम्मेदारी उठानी चाहिए.

-राजेन्द्र प्रसाद महतो (मुखिया, भतडीहा पंचायत)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel