बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित एटिक सेंटर में शुक्रवार को डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषक मित्र और सर्वेयरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक कुमार अनुराग, सहायक समन्वयक (एग्री क्लिनिक) शशिकांत कुमार और प्रखंड समन्वयक ने क्रमवार रूप से डिजिटल क्रॉप सर्वे के उद्देश्यों, प्रक्रिया और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए खेतों में ही फसल की जानकारी एकत्र कर ऑनलाइन फीड किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा मैदानी स्तर पर जाकर वास्तविक खेतों में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे उपस्थित प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष अनुभव मिल सके. इस अवसर पर बीटीएम पवन कापरी ने सभी सर्वेयरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी स्थिति में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में कृषक मित्र नकुल दास, कृष्ण कुमार कौशल, शबनम आरा, मोहम्मद खुर्शीद, प्रमोद साह, महेश साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि कार्यों में पारदर्शिता और सटीकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

