शनिवार को गोड्डा के डीसी अंजली यादव ने महागामा प्रखंड के कई शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महागामा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बीआरसी कार्यालय का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं से पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली और लैब की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए वार्डन को निर्देश दिया कि लैब को शीघ्र मास्टर ट्रेनर की मदद से क्रियाशील बनाया जाये. वहीं रसोईघर में रोशनी की कमी और खिड़की बंद कर खाना बनाने पर नाराजगी जाहिर की. छात्रावास परिसर व नाला की सफाई के निर्देश भी दिये गये. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के निरीक्षण में डीसी ने पेड़ों की छंटाई, झाड़ियों की सफाई और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के निर्देश दिये. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा परिणाम पर असंतोष जताते हुए चेतावनी दी कि अगली बार शत-प्रतिशत परिणाम नहीं आने पर कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने यह भी निर्देश दिया कि कस्तूरबा की छात्राएं लैब का उपयोग करेंगी, जबकि प्रोजेक्ट स्कूल का मैदान खेलकूद के लिए साझा किया जाएगा. छात्राओं से सवाल पूछे गये, जिनके उत्तर नहीं मिलने पर दो शिफ्ट में कक्षाएं चलाने का आदेश प्रधानाध्यापक हेदायत अली को दिया गया. रेफरल अस्पताल महागामा के निरीक्षण में डीसी ने ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव वार्ड और कुपोषण वार्ड की स्थिति जानी और मरीजों से सीधी बातचीत की. पुराने जर्जर भवन को हटाने का निर्देश भी मौके पर दिया गया. बीआरसी भवन के निरीक्षण में डीसी ने घोषणा किया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में मॉडल बीआरसी भवन का निर्माण कराया जाएगा. डीसी अंजली यादव ने कहा कि विद्यालयों व संस्थानों में जो भी कमियां पायी गयी हैं, उन्हें जिला प्रशासन अपनी प्राथमिकता में रखकर शीघ्र दूर करेगा. साथ ही अन्य प्लस टू विद्यालयों को भी अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

