प्रतिनिधि, गोड्डा कोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से स्थानीय वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर के साथ कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बुजुर्गों के बीच विधिक जागरुकता शिविर भी लगाया गया. वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया. साथ ही कंबल, गर्म कपड़े, फल और दवाइयों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन झालसा के कार्यकारी चेयरमैन जस्टिस सूजित नारायण प्रसाद और मेंबर सेक्रेटरी कुमारी रंजना अस्थाना ने किया. रांची व नगर के वृद्धाश्रमों में अटल क्लिनिक और मदर टेरेसा क्लिनिक का उद्घाटन भी इसी क्रम में किया गया. विभिन्न सेवा प्राधिकरणों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम भी संचालित किए गए. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा करना और उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना है. आश्रम में रह रहे वृद्धजनों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें कंबल सहित अन्य जरूरी वस्तुएं प्रदान की गयी. मौके पर एलएडीसी चीफ संजय सहाय, रीतेश कुमार सिंह, अजीत कुमार, राहुल कुमार, आयुष राज तथा वृद्धाश्रम के संचालक अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

