10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म के अभियुक्त को 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

शादी का प्रलोभन देकर आरोपी ने पीड़िता को अपने भाभी के घर पथरगामा बुलाया

स्पेशल पोक्सो कोर्ट सह डीजे प्रथम कुमार पवन ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी रितिक भारती को दोषी पाकर सजा दी है. कोर्ट ने आरोपी को पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया. जुर्माना नहीं भरने पर आरोपी को दो वर्ष सश्रम कारावास की सजा अलग से काटनी होगी. हालांकि कोर्ट ने आरोपी को अन्य धारा में भी दोषी पाकर सजा दी है और सभी सजा साथ साथ चलाने का आदेश दिया है. सजावार आरोपी रितिक भारती बिहार राज्य के बांका जिला अन्तर्गत बौंसी प्रखंड के बभनगामा गांव का रहनेवाला है. आरोपी के विरुद्ध नाबालिग पीड़िता ने पथरगामा थाना में नामजद प्राथमिकी संख्या 46/24 दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता और आरोपी रितिक भारती के बीच मोबाईल पर सम्पर्क हुआ एवं शादी का प्रलोभन देकर आरोपी ने पीड़िता को अपने भाभी के घर पथरगामा बुलाया. 22 फरवरी 2024 को पीड़िता आरोपी के कहने पर पथरगामा आयी तो उसके साथ आरोपी शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित किया. संयोग से पीड़िता गर्भवती हो गयी. एक महीने बाद जब पीड़िता को पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने आरोपी को शादी करने कहा. तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और बोला कि गर्भपात करवालो. वहीं पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि थाना पुलिस करोगी तो तुम्हारे छोटे भाई को मार देंगे. नहीं तो स्वयं जहर खाकर मर जायेंगे और तुमको फंसा देंगे. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का मोबाईल छीनकर फोटो डिलीट कर दिया था. दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और घटना सही पाकर कोर्ट में चार्ज सीट आरोपी के विरुद्ध दाखिल की. मुकदमा विचारण के दौरान कोर्ट में आठ गवाहों की गवाही हुई जिसके आधार पर कोर्ट ने उक्त फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने फैसला की एक प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को भी भेजी है और आदेश दिया है कि नाबालिग पीड़िता को सरकार द्वारा मुआवजा योजना के तहत मिलने वाली राशि दिलाने में पहल की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel