जयपुर में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित फॉरएवर मिस इंडिया कार्यक्रम में महागामा की बेटी जयंती ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहीं जयंती ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व से निर्णायकों और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया. प्रतिष्ठित आयोजन का नेतृत्व कार्यक्रम के सीईओ राजेश अग्रवाल और निर्देशक जया चौहान ने किया. प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आयी प्रतिभाशाली युवतियों ने हिस्सा लिया. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद जयंती ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए फॉरएवर मिस झारखंड रनर-अप 2025 का खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं. जयंती की इस उपलब्धि से उनके परिवार और महागामा में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने उनकी सफलता को झारखंड की उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

