ePaper

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही केंद्र सरकार : प्रखंड अध्यक्ष

17 Jan, 2026 6:29 pm
विज्ञापन
पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही केंद्र सरकार  : प्रखंड अध्यक्ष

इसका नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनिंद्र सिंह ने किया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसान-मजदूर विरोधी है.

विज्ञापन

मनरेगा में बदलाव के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना तस्वीर :- 42 प्रखंड कार्यालय में धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मेहरमा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मेहरमा कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. इसका नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनिंद्र सिंह ने किया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसान-मजदूर विरोधी है. हर योजना में छेड़छाड़ कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार मनरेगा का नाम मिटाकर गांधी-विरोधी अभियान चला रही है. यदि केंद्र सरकार मनरेगा योजना में बदलाव करती है, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी. इस दौरान मौजूद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा में बदलाव कर किसानों और गरीब मजदूरों का हक छीनने का प्रयास कर रही है. धर्म के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करती है. केंद्र सरकार के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात कर रही है, जबकि वहीं सरकार बांग्लादेश को बिजली बेच रही है. पहले बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति बंद करे, तभी यह माना जायेगा कि केंद्र सरकार को वास्तव में बांग्लादेश से विरोध है. बताया कि वर्तमान विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इसकी शुरुआत रांची से की थी. अब उनके नेतृत्व में आंदोलन लगातार जारी रहेगा. जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर कथित अंधे कानून को किसी भी हाल में पास नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर नरेंद्र शेखर आजाद, टबलू सिंह, मो परवेज, अंजुलता देवी, बिपिन बिहारी सिंह, केदार राम, नीलकमल सिन्हा, आशीष सिंह, मो परवेज अख्तर, शिवालक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही केंद्र सरकार : प्रखंड अध्यक्ष