महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी केंद्र में प्रखंड स्तरीय केसीसी शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि शेखर सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को केसीसी ऋण से जोड़ना और आवेदन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का समाधान करना था. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि शिविर के दौरान किसानों से केसीसी फॉर्म संग्रहित किये गये और ऋण प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया. उन्होंने बताया कि कई किसानों को दस्तावेजों की कमी, बैंक प्रक्रिया की जानकारी न होना और तकनीकी कारणों से परेशानी होती है, जिसे दूर करने के लिए इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं. शिविर में विभिन्न बैंकों के कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने किसानों को केसीसी से संबंधित नियम, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और ऋण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही, किसानों की शंकाओं का समाधान भी किया गया. बताया गया कि अगला केसीसी शिविर 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके. इस दौरान एलडीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषक मित्र और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

