राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की एकदिवसीय बैठक कैचुआ चौक स्थित शिव सागर गार्डेन में आयोजित की गयी. बैठक में समाज की एकता, संगठन की मजबूती तथा भावी रणनीतियों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में महागामा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अशोक कुमार झा उर्फ मुन्ना को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा का गोड्डा जिला संयोजक नियुक्त किया गया. नवनियुक्त जिला संयोजक ने समाज के वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
समाज को संगठित करने का लिया संकल्प
अशोक कुमार झा ने कहा कि वे समाज को संगठित करने, युवाओं को संगठन से जोड़ने, सामाजिक अधिकारों की रक्षा करने तथा शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेंगे. उन्होंने जिले के प्रत्येक प्रखंड में संगठन का विस्तार करने और नियमित बैठकों के आयोजन पर विशेष जोर दिया. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है. संगठन के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने ब्राह्मण समाज की एकता, संगठन की मजबूती और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार झा, सिम्मी झा, विमलेंद्र शेखर झा, सतीश कुमार झा, सुशील कुमार झा, संजीव कुमार झा, राजेश उपाध्याय, बाबूलाल झा, मोनू दुबे, निपेंद्र चौधरी, निक्की राय, कुमुद रंजन, राधेश्याम चौधरी, अजय कुमार शुक्ला, अंजना झा, केरव भारती, कैलाश झा, सुनील तिवारी, मुन्ना तिवारी, शुभेंद्र चौबे, आस्तिक मिश्र, रामरतन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

