मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय के समीप मंगलवार को एक मोटरसाइकिल चालक ने साइकिल पर सवार 50 वर्षीय मनोज राम को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मनोज राम बिहार के कहलगांव थाना क्षेत्र के जंगल गोपाली के निवासी हैं. ग्रामीणों की मदद से उन्हें निजी डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज कराने की सलाह दी और उन्हें आवश्यक उपचार के लिए आगे भेज दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

