पथरगामा थाना क्षेत्र के चिलकारा गोविंद निवासी राधाकांत रवानी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पथरगामा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, राधाकांत रवानी के साथ 12 मई 2025 को गांव के ही मधु रवानी ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था. इस मामले में राधाकांत रवानी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के आधार पर पथरगामा थाना में कांड संख्या 138/25 के तहत बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि दर्ज कांड के आधार पर अभियुक्त मधु रवानी को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

