प्रतिनिधि, पथरगामा प्रखंड की माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत औंराटांड़ स्थित शराब ठेका के पास सरकारी चापाकल को मिट्टी से भरने से ग्रामीणों में असंतोष है. बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा मकान में मिट्टी भराई के नाम पर पिछले 15 दिनों से चापानल के आसपास मिट्टी डाली जा रही है, जिससे चापाकल मिट्टी के बीच घिर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल पिछले 20 वर्ष से ग्रामीणों के उपयोग में आ रहा है. लोग घरेलू कार्यों में चापाकल का उपयोग किया करते थे. ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि मामले की जांच कराकर चापाकल को सुरक्षित कराया जाये. पेयजल आपूर्ति बहाल की जाये, ताकि गांव के लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

