ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर बसडीहा बाईपास के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में तालझारी गांव के निवासी संदीप माल (25 वर्ष) की मौत हो गयी. दुर्घटना में महेंद्र माल गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि दोनों युवक ललमटिया हाट से मोटरसाइकिल से अपने घर तालझारी जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से दोनों गिर पड़े और घायल हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें महागामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल महेंद्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में मोटरसाइकिल चला रहे थे और तेज गति के कारण दुर्घटना हुई. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

