गोड्डा-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात एक गैस सिलिंडर लदा ट्रक होडिंग तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, बंगाल के दुर्गापुर से गैस सिलिंडर लोड कर नेमोतरी जा रहे ट्रक ने सरकंडा गांव में यह घटना अंजाम दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत डीटीओ कंचन कुमारी भुदौलिया को दी. सूचना मिलते ही डीटीओ ने नगर थाना प्रभारी को उक्त ट्रक को जब्त करने का निर्देश दिया. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि डीटीओ के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

