मेहरमा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में कृषि पदाधिकारी और कृषक मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान बीडीओ ने कृषि से संबंधित विभिन्न कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में पीएम-कुसुम योजना और किसान समृद्धि योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. पीएम-कुसुम योजना के लिए सभी प्रकार के राशनकार्ड की स्वीकृति की जानकारी भी साझा की गयी. बीडीओ ने केसीसी ऋण की समीक्षा करते हुए कृषक मित्रों को अधिक से अधिक किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सभी बैंकों से आवश्यक सहयोग हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया. कृषक मित्रों को किसानों के खेतों की मिट्टी जांच हेतु सैम्पल एकत्रित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देशानुसार मखाना की खेती में इच्छुक किसानों को प्रशिक्षण दिलाने की जानकारी भी साझा की गयी. बीडीओ ने बताया कि अन्य राज्यों में मखाना की खेती से किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं और मेहरमा में भी इस खेती को अपनाने से किसानों की आमदनी में वृद्धि संभव है. बैठक में प्रभारी बीएओ अंबुज मुर्मू, बीटीएम मनोज कुमार, कृषक मित्र विभूति राम, शंभु कुमार, संतोष सिंह, मो इरफान, जनसेवक निरंजन कुमार, सुशील कुमार मुर्मू, दिनेश सोरेन और पुतुल कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

