पांच वर्षों से लंबित निकाय चुनाव को दलीय आधार पर ईवीएम से कराने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महागामा अनुमंडल कार्यालय के गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया. धरना की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक यादव ने की. धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि न्यायालय के दबाव में ट्रिपल टेस्ट को जैसे-तैसे पूरा करने के बाद भी राज्य सरकार निकाय चुनाव में लोकतंत्र का गला घोटने की योजना बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी संभावित हार को देखते हुए निकाय चुनाव को दलीय आधार पर और ईवीएम के माध्यम से नहीं कराने की मंशा रखती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की यह नीति बैलेट के माध्यम से पदाधिकारियों को टूल्स बनाकर चुनाव में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की है. भाजपा के महामंत्री मुरारी चौबे ने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने के कारण जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर पंचायत पदाधिकारी की मनमानी से आम जनता परेशान है और बुनियादी सुविधाओं के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. धरना प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम नगर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा. धरना कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन साह, नंदकिशोर ठाकुर, आशुतोष चक्रवर्ती, निक्की राय, कुंवर सुनीता सिंह, मुन्ना झा, राजेंद्र यादव, संजीव झा, अखिलेश यादव, सुनील भगत सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

