ऊर्जा नगर मेला मैदान में 22 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्री राम कथा को लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजन समिति की विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों और जिम्मेदारियों को लेकर विस्तार से विचार किया गया. आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप पोद्दार ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम लला के पुनः प्रतिष्ठापन की तृतीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर जन कल्याण सेवा समिति ऊर्जा नगर महागामा के तत्वावधान में यह भव्य कथा आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना और सनातन संस्कृति के मूल्यों को जनता तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि कथा स्थल पर दस हजार श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और आकर्षक तोरण द्वार भी बनाये जाएंगे. कथा के प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1001 कन्याएं पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगी. यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. श्री राम कथा का वाचन पूज्य साध्वी डॉ. विशेश्वरी देवी जी द्वारा किया जाएगा. उनके प्रवचनों को सुनने के लिए क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटे हुए हैं. साथ ही अतिथियों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बन सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

