विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पूरे गोड्डा जिले में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गयी है. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जिले के अनेक स्थानों पर स्थापित पंडालों में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा. गणपति दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे बाजार और घरों में चहल-पहल का माहौल बना रहा. शहर के अग्रसेन भवन, भतडीहा दुर्गा मंदिर, कर्पूरी नगर, मेन रोड भतडीहा, मुरलीडीह समेत कई अन्य पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चना की गयी. पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना से शहर का वातावरण भक्तिमय और आनंदमय बना रहा. गणेश महोत्सव को लेकर जिले के नागरिकों में विशेष उत्साह देखा गया. कई स्थानों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश पूजन उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. साथ ही, कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्सव की रंगत बढ़ायी गयी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान गणेश के दर्शन एवं पूजन के लिए उमड़ी, जिससे पर्व का वैभव झलकता रहा. इस प्रकार पूरे जिले में गणेश चतुर्थी का पर्व सामाजिक एवं धार्मिक समरसता के साथ उल्लासपूर्ण रूप से मनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

