13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर कार्य को पारदर्शी बनाने को लेकर राजनीतिक दलों की हुई बैठक

बीडीओ दयानंद जायसवाल की अध्यक्षता में बीएलए की नियुक्ति पर चर्चा

गोड्डा सदर प्रखंड में एसआइआर कार्य को पारदर्शी और त्रुटिरहित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से बीडीओ दयानंद जायसवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 206 से 399 तक बीएलए की नियुक्ति पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआइआर की तैयारियां जोरों पर है और सभी बूथों पर बीएलओ नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वे जल्द से जल्द अपने प्रतिनिधियों को बीएलए के रूप में नामित करें, ताकि बीएलओ और बीएलए के सहयोग से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके. बीडीओ ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा नामित बीएलए अपने-अपने क्षेत्रों में एसआइआर प्रक्रिया के दौरान आने वाली आपत्तियों, शिकायतों और विसंगतियों को बीएलओ तक पहुंचाएंगे, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे. बैठक में बीडीओ दयानंद जायसवाल के अलावा झामुमो के बालमुकुंद महतो, कांग्रेस की सुशीला देवी, बीजेपी के जयशंकर सिंह, प्रतिमा मरांडी, और आजसू के दिलीप कुमार सिंह ने भाग लिया. यह बैठक एसआइआर के कार्यों में पारदर्शिता और समन्वय बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिससे आगामी चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel