सर्वोदय विद्यापीठ ललमटिया के नया लौहंडिया बस्ती में 2 जनवरी को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. विद्यालय के निदेशक नीलकंठ मणि ने बताया कि इस दिन विद्यालय की स्थापना को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. समारोह विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय परिवार की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर कई मान्यवर अतिथि भी उपस्थित रहेंगे. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे और अतिथि अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालेंगे. निदेशक नीलकंठ मणि ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

