देवड़ांड थाना क्षेत्र के परघोडीह गांव निवासी भवेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के विरूद्ध थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज था. इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक विवाहित महिला ने आरोपी के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. आरोप लगाया गया था कि चापाकल पानी लाने महिला गयी थी. इस दौरान आरोपी के द्वारा जबरन उसे जंगल की ओर ले जाया गया और पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म का घटना को अंजाम दिया. जानकारी हो कि पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को चार दिनों पूर्व किया गया था. इसको लेकर पीड़ित के परिजनों के साथ गांव के लोगों द्वारा मामला को शांत करने का प्रयास किया गया था. मामला शांत नहीं होने के बाद परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देकर थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

