महागामा के खदहरामाल संकुल भवन में झारखंड राज्य आजीविका प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) सखी मंडल की दीदियों के बीच आजीविका स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण सह वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन एसबीआई, गोड्डा के सौजन्य से किया गया. इस अवसर पर कुल 51 एसएचजी को प्रथम लिंकेज के तहत ऋण स्वीकृत किया गया, जिसमें महागामा प्रखंड के 11 समूह एवं अन्य प्रखंडों के 40 समूह शामिल हैं. इन सभी को कुल ₹1.53 करोड़ की ऋण राशि स्वीकृत की गयी.
दीदियों को दी गयी वित्तीय योजनाओं की जानकारी
शिविर के दौरान एसबीआई के मुख्य ऋण प्रबंधक आलोक रंजन द्वारा स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के बीच ऋण का वितरण किया गया. इस मौके पर उन्होंने दीदियों को सीसीएल लोन, व्यक्तिगत ऋण, स्वयं सिद्धा योजना, शिक्षा ऋण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में एसबीआई के एनपीए प्रबंधक हिमांशु सिंह, क्षेत्रीय पदाधिकारी सत्य प्रकाश गुप्ता, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक चंदन आचार्य, सामुदायिक समन्वयक संजीव कुमार एवं गौतम कुमार सहित जेएसएलपीएस की सैकड़ों दीदियां उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना एवं उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

