अज्ञात दरिंदा ने बनाया तीन वर्षीय बच्ची को हवस का शिकार
Advertisement
शादी की खुशी अचानक गम में तब्दील
अज्ञात दरिंदा ने बनाया तीन वर्षीय बच्ची को हवस का शिकार बच्ची की मौसी के शादी में व्यस्त था पूरा परिवार गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद शादी की खुशी गम में बदल गयी. उस समय बच्ची के मौसी की शादी की तैयारी चल […]
बच्ची की मौसी के शादी में व्यस्त था पूरा परिवार
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव में तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद शादी की खुशी गम में बदल गयी. उस समय बच्ची के मौसी की शादी की तैयारी चल रही थी. पिता भी बाराती के लिए भोजन की व्यवस्था में मशगूल थे. पीड़ित बच्ची की मां भी अपनी बहन के साज-सज्जा में लगी थी. शहनाई की गूंज के बीच अज्ञात दरिंदा ने बच्ची को उठाकर बाहर ले गया और हवस का शिकार बना डाला. पिता ने स्वयं पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि वह काम में व्यस्त थे.
जब सात आठ बजे रात में बच्ची नहीं मिली तो परिवार के लोगों ने खोजना शुरू किया. दुष्कर्म के बाद बच्ची के चेहरे पर नोंचने-खसोटने का भी प्रयास किया गया है. इससे साफ जाहिर होता है कि आरोपित कितना दरिंदा था. गोद में खेलने वाली बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया.
तीन दिन में दुष्कर्म की दूसरी घटना
तीन दिनों में जिले में दुष्कर्म की दूसरी घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. पहली घटना तो शनिवार की थी. बोआरीजोर के करमा गांव में तीन वर्षीय बच्ची गांव के ही एक युवक बोगवा मड़ैया ने मोबाइल पर फिल्म दिखाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया था. रविवार को जब बच्ची को परेशानी हुई तो उसने पूरी कहानी अपनी मां से बतायी. उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद आरोपित गांव से फरार है. पुलिस अब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है. हालांकि थाना प्रभारी कॉल डिटेल के आधार पर आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.
शौच करने गयी महिलाओं ने बच्ची को नदी किनारे देखा
घटना के संबंध बच्ची के पिता ने बताया कि घर में ही साली की शादी में परिवार के सभी लोग व्यस्त थे. इसी बीच देर शाम तकरीबन सात बजे दरिंदे ने बच्ची को उठाया तथा नदी किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया. बाद में बच्ची की जान लेने की नीयत से बुरी तरह पीटा. बच्ची के हाथ में चोट आयी है. दोनों हाथ उठा नहीं पा रही है. बच्ची काफी चोटिल है. अधमरी हालत में दुष्कर्मी ने बच्ची को नदी किनारे ही छोड़ दिया. जब दूसरे दिन सुबह शौच करने महिलाएं उधर गयीं तो बच्ची को नदी के किनारे अर्द्धनग्न अवस्था में पाया. इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी. अभिभावक को जब इसकी जानकारी हुई तो बच्ची को बेहोशी की अवस्था में बरामद किया तथा इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया.
बच्ची का इलाज शुरू करा दिया गया है. पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. गांव में इसकी टोह ली जा रही है. जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा.
-राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी, गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement