एक्शन. वाहनों से वूसली करने मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
बोआरीजोर थाना प्रभारी, दो दारोगा दो हवलदार व पांच सिपाही निलंबित
एक्शन. वाहनों से वूसली करने मामले में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई गोड्डा : एसपी हरिलाल चौहान ने बुधवार को बोआरीजोर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क पर वाहनों से रुपये की वूसली करते थाना प्रभारी पवन कुमार झा, दो दारोगा, दो हवलदार एवं पांच सिपाही के साथ स्थानीय दो युवक को पकड़ा. […]
गोड्डा : एसपी हरिलाल चौहान ने बुधवार को बोआरीजोर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क पर वाहनों से रुपये की वूसली करते थाना प्रभारी पवन कुमार झा, दो दारोगा, दो हवलदार एवं पांच सिपाही के साथ स्थानीय दो युवक को पकड़ा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को निलंबित कर दिया. साथ ही इस मामले में थाना में कांड संख्या 11/17 दर्ज कराया है. एसपी बोआरीजोर थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे. इसी दाैरान ललमटिया बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर वाहनों को रोक कर रुपये की वूसली की जा रही थी.
इसमें थाना प्रभारी पवन कुमार झा, दो दारोगा, दो हवलदार एवं पांच सिपाही के साथ चार स्थानीय लोग शामिल थे. एसपी ने दो युवक बिट्टू साह रोहित साह एवं रामजी साह को पकड़ लिया आैर जेल भेज दिया. साथ ही थाना प्रभारी सहित अन्स पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.
चार स्थानीय लोगों में से दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बोआरीजोर में सड़क के किनारे चल रहा था वाहनों से वसूली अभियान
जल्द नियुक्त किये जायेंगे थाना प्रभारी
सड़क पर वाहनों को रोक का रुपये की वूसली मामले में बोआरीजाेर थाना प्रभारी, दो दारोगा, दो हवलदार एवं पांच सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. बोआरीजोर थाना में ही मामला दर्ज कर दिया गया है. नये थाना प्रभारी के नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement