मौसम की मार. ठाकुरगंगटी में 16 घंटे बाधित रही बिजली, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Advertisement
आंधी-पानी में दो घायल, दर्जनों छप्पर उजड़े
मौसम की मार. ठाकुरगंगटी में 16 घंटे बाधित रही बिजली, जनजीवन अस्त-व्यस्त प्रखंड के महुवारा, तेतरिया, कजरैल, इटवा पंचायतों में रविवार रात आयी आंधी से हजारों की क्षति हुई है. दर्जनों परिवारों के घर का छप्पर उड़ गया है. लोग खुले आसमान तले रात गुजार रहे हैं. सन्हौली बहियार में 11 हजार बिजली का तार […]
प्रखंड के महुवारा, तेतरिया, कजरैल, इटवा पंचायतों में रविवार रात आयी आंधी से हजारों की क्षति हुई है. दर्जनों परिवारों के घर का छप्पर उड़ गया है. लोग खुले आसमान तले रात गुजार रहे हैं. सन्हौली बहियार में 11 हजार बिजली का तार व पोल गिर गया है.
ठाकुगंगटी : रविवार की देर रात आयी आंधी ने ठाकुरगंगटी प्रखंड में भारी तबाही मचायी है. दर्जनों परिवारों के छप्पर उजड़ गये हैं. प्रखंड के महुवारा, तेतरिया, कजरैल, इटवा सहित दर्जनों गांवों के लोग तेज आंधी से प्रभावित हुए हैं. महुवारा में शिव नारायण मंडल, जनार्दन मंडल, कमलेश्वरी मंडल आदि के फूस व मिट्टी के बने घर को काफी क्षति पहुंची है.
घर का छप्पर पूरी तरह उजड़ गया है. आंधी के बाद लोग खुले आसमान में रात गुजारने को विवश हैं. कजैरल गांव में प्रदीप भगत, तेतरिया गांव में ललन मंडल, सदन मंडल व सुभाष मंडल के घर पर बरगद का पेड़ गिर जाने क्षतिग्रस्त हो गया. इटवा में मो अजीब ने बताया रात में वह घर में सोया था. तेज आंधी में घर का छप्पर गिरने से घायल हो गया. उसको सिर में व उसकी 70 वर्षीया पत्नी के नाक पर चदरा गिर जाने जख्मी हो गयी है. घायल को इलाज के हेतु ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है.
आम के फसल में भारी नुकसान
ग्रामीण लक्ष्मण मंडल, मुनेश्वर मंडल, पंकज यादव, कार्तिक यादव आदि ने बताया कि रविवार रात की तेज आंधी में प्रखंड क्षेत्र में आम के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. आम गिर कर पूरी तरह बरबाद हो गये.
16 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित
ग्रामीणों ने बताया कि तेज आंधी में चांदा पंचायत के सन्हौली के बहियार में 11 हजार बिजली का तार पोल गिर जाने से पूरे प्रखंड में बिजली काट दी गयी है. आंधी तूफान में 16 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रखंड में बिजली बहाल नहीं हो पायी है.
कई जगह गिरे पेड़ व बिजली के तार, देर शाम तक बहाल नहीं हो पायी थी बिजली आपूर्ति
पेड़ गिरने से परासी भगैया मार्ग चार घंटे सड़क जाम
तेज आंधी व पानी में महुवारा गांव में यूकलिप्टस का पेड़ गिरने से परासी-भगैया मार्ग पर चार घंटे आवागमन बाधित हो गया. पेड़ कनक लाल मंडल का था. ग्रामीणों की मदद से पेड़ का हटाया गया. तथा मार्ग को पुन: चालू कराया गया.
पेड़ गिरने से परासी भगैया मार्ग चार घंटे सड़क जाम
तेज आंधी व पानी में महुवारा गांव में यूकलिप्टस का पेड़ गिरने से परासी-भगैया मार्ग पर चार घंटे आवागमन बाधित हो गया. पेड़ कनक लाल मंडल का था. ग्रामीणों की मदद से पेड़ का हटाया गया. तथा मार्ग को पुन: चालू कराया गया.
तेज आंधी में क्षति होने की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को भेज कर स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. नुकसान होने पर लोगों को आपदा के तहत उचित मुआवजा दिया जायेगा.”
-मनोज कुमार, बीडीओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement