12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से गरदन व पेट को काटा

आत्मघाती कदम. पत्नी की बेवफाई से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास खून से लथपथ मिला पुलिस ने पहुंचाया सदर अस्पताल हाथ में था सूसाइट नोट पत्नी पर लगाया आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव का है मामला, छानबीन में जुटी पुलिस गोड्डा : पत्नी की बेवफाई से तंग […]

आत्मघाती कदम. पत्नी की बेवफाई से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास

खून से लथपथ मिला पुलिस ने पहुंचाया सदर अस्पताल
हाथ में था सूसाइट नोट
पत्नी पर लगाया आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव का है मामला, छानबीन में जुटी पुलिस
गोड्डा : पत्नी की बेवफाई से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसने चाकू से गरदन व पेट को काट लिया है. पथरगामा थाना क्षेत्र के नहर चौक मोड़ के पास झाड़ी में पुलिस को खून से लथपथ मिला. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है. युवक का नाम गिरोकांत मुर्मू है.
पुलिस ने उसके पास से एक सूसाइट नोट बरामद किया है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव निवासी गिरोकांत मुर्मू ने पत्नी की बेवफाई परेशान था. शुक्रवार को उसने चाकू से गरदन काट कर व पेट में भी वार कर आत्महत्या का प्रयास किया. साथ ही वह पथरगामा थाना क्षेत्र के नहर चौक मोड़ के पास झाड़ी में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. सूचना पर पथरगामा थाना के प्रमोद कुमार ने उसे अस्पताल पहुंचाया. उसके हाथ में खून से सना कॉपी भी बरामद किया गया. जिसमें आत्महत्या करने का जिक्र है.
सूसाइट नोट में उल्लेख किया है कि पत्नी की बेवफाई से तंग आकर उसने मौत को गले लगाने का प्रयास किया है. पत्र में लिखा गया है कि उसकी पत्नी आग्नेश सोरेन का संबंध गांव के ही एंथोनी मरांडी से है. पत्नी को बार-बार मना किया पर उसने एंथोनी से संबंध बरकरार है. चार बार इस प्रताड़ना से तंग आकर जान देने का प्रयास किया लेकिन अपने आप को रोक लिया. पत्र में जिक्र किया है कि पत्नी पे पहले मां व भाई से प्रताड़ित कर अलग कर दिया. इसके बाद अब उसे बच्चे से भी अलग कर दिया गया. इससे वह बार बार प्रताड़ित होकर मौत को गले लगाने का प्रयास किया.
देर शाम तक पता लगाने में जुटी पुलिस
घायल का पता लगाने में पथरगामा थाना की पुलिस जुटी रही. शाम तक पुलिस को घर का पता नहीं चल पाया था. पुलिस पता लगाने में जुटी रही. वहीं घायल की हालत गंभीर है. बेहतर इलाज के लिये रेफर किये जाने की आवश्यकता चिकित्सकों ने बताया. चाकू से काटने से काफी खून बह गया है.
मामले की जानकारी मिली है. पहले इलाज किया जा रहा है. इलाज कराये जाने के बाद बयान लिया जायेगा. फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है.”
-मिथलेश सिन्हा, इंस्पेक्टर पथरगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें