29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद को सफल बनाने का आह्वान

झारखंड बंद. विपक्षी सर्वदलीय नेताओं ने बैठक में लिया निर्णय सरकार ने अडाणी-अंबानी के लिये एक्ट में किया बदलाव सदन में मार्शल ने किया जनप्रतिनिधि के साथ बुरा व्यवहार काश! विधायक होता तो बताता विधायकी क्या है : संजय सुबह चार बजे से शम तक पूरी तरह से रहेगा बंद सरकार की धमकी से बंद […]

झारखंड बंद. विपक्षी सर्वदलीय नेताओं ने बैठक में लिया निर्णय

सरकार ने अडाणी-अंबानी के लिये एक्ट में किया बदलाव
सदन में मार्शल ने किया जनप्रतिनिधि के साथ बुरा व्यवहार
काश! विधायक होता तो बताता विधायकी क्या है : संजय
सुबह चार बजे से शम तक पूरी तरह से रहेगा बंद
सरकार की धमकी से बंद नहीं होगा आंदोलन
जेल खाली करो कि जनता आती है : अरुण
आवश्यक सेवा को छोड़कर बंद रहेगा बाजार, रिक्शा, टेंपों, वाहन और दुकानें
गोड्डा : स्थानीय माही भवन में गुरुवार को 25 नवंबर झारखंड बंद को लेकर विपक्षी सर्वदलीय बैठक झारखंड मुक्ति मोरख के जिलाध्यक्ष राजेश मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें कांग्रेस, भाकपा, माकपा, माले, किसान सभा, जेवीएम, जदयूू, राजद के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि शुक्रवार को झारखंड बंद ऐतिहासिक होगा. बंद को सफल बनाने के लिए सभी दलोें के नेताओं ने पूरी तैयारी की है.
इस दौरान पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि आज रघुवर सरकार को आदिवासी, मूलवासी की चिंता नहीं है. उन्हें अडाणी व अंंबानी जैसी कंपनी को बसाने की चिंता है.
यहां की जनता जाग गयी है. पीछे मुड़ना मुश्किल है. विधानसभा में मार्सल के माध्यम से सरकार ने विपक्षी के प्रतिनिधियों के साथ करने वाला व्यवहार शर्मनाक है. उन्हों ने कहा कि काश! आज वे विधायक होते तो सदन में ही बता देता कि विधायकी क्या है. मंच संचालन करते हुए राजेश मंडल ने कहा कि झारखंड में गरीब आदिवासियों तथा मूलवासियों को सरकार का निर्णय उसे सुसाइड करने को बाध्य कर देगा.
इन्होंने रखर अपनी राय
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह, राजद जिलाध्यक्ष धनंजय महतो, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू, जेवीएम जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, जिप सदस्य धनश्याम यादव, जिप सदस्य सुरेंद्र मोहन केसरी, बाम मोर्चा के दशरथ मंडल, उमेश मिश्रा, जहीर अहमद , माले नेता अरुण सहाय, राजेंद्र पंडित, सुबल मंडल, विकास सिंह, दिलीप साह, राम रंजन भारती, बासुदेव सोरेन, शिवशंकर मंडल, मो नसीम, अकबर आलम, मनोज कुशवाहा,
विनोद मुर्मू, तापस कुमार घोषाल, रंजन मरांडी, संजीव मिर्धा, अनुपम उर्फ लड्डू भगत, जाहिद इकबाल, अभिनव सिंह, नीरज चौरसिया, सुमित कुमार बिट्टू, सोनी सिंह, कुर्बान अंसारी, जहूर अंसारी आदि ने अपनी बातों को रखी. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह ने दिया.
बैठक में मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश मंडल व अन्य दलों के नेता व बैठक में मौजूद सर्वदलीय कार्यकर्ता. फोटो । प्रभात खबर
सिदो कान्हू चौक पर निकाला मशाल जुलूस
बैठक के बाद स्थानीय कारगिल चौक के पास एक साथ विपक्ष सर्वदलीय नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला . पूरे बाजार से लेकर रौतारा तक तथा वापस कारगिल चौक पर जुलूस पहुंच कर नुककड सभा के बाद समाप्त हुआ. दौरान बाजार तथा व्यवसायियों से कल की बंदी में पूर्ण सहयोग की अपील की
..और रो पडे झामुमो नेता राम रंजन भारती
झामुमो नेता रामरंजन भारती अपनी बातों को रखने के दौरान रो पड़े. उनहोंने कहा कि सरकार ने उनके बच्चों के जीवन व भविष्य के साथ मजाक किया है. बच्चे जूठा पत्तल चाटने की स्थिति में आ जायेंगे. उनकी जमीन पर सरकार मनमानी कर कंपनियों को देगी. कहा कि जमशेदपुर में गरीब बच्चों को देखा है जो अपने जमीन से बेदखल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें