बैठक में संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ी.
Advertisement
दूसरे जिलास्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता कराने का निर्णय
बैठक में संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ी. गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में सोमवार को जिला कबड्डी संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार झा ने की. उन्होंने बताया कि द्वितीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें चयनित खिलाड़ी दिसंबर माह में रांची में आयोजित प्रो दिलीप सिंह […]
गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में सोमवार को जिला कबड्डी संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार झा ने की. उन्होंने बताया कि द्वितीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें चयनित खिलाड़ी दिसंबर माह में रांची में आयोजित प्रो दिलीप सिंह ट्रॉफी में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में राज्य के मात्र आठ जिले को भाग लेना है. आठ जिलों में एक जिला गोड्डा भी है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. सभी खिलाड़ी छह दिसंबर से होने वाले प्रशिक्षण कैंप में शामिल होंगे. कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ठाकुरगंगटी प्रखंड के खरखोदिया में दिवा रात्री मैच के रूप में किया जायेगा. इस अवसर पर संघ अध्यक्ष अरुण कुमार साहा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गांधी, मोनालिसा कुमारी, उमाशंकर, जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, धमेंद्र हाजरा, कुंदन कुमार, संजीत बासकी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement