बालू उठाव का निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने की ]खनन पदाधिकारी से शिकायत
Advertisement
बालू उठाव का विरोध करते ट्रैक्टर चालक.
बालू उठाव का निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने की ]खनन पदाधिकारी से शिकायत पथरगामा : प्रखंड क्षेत्र के ट्रैक्टर ऑनरों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन खनन पदाधिकारी को दिा है. इसमें प्रशांत ट्रेडर्स द्वारा रूपुचक बालू घाट से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा वसूले जाने की शिकायत की है. आवेदन में उल्लेख किया है कि बालू […]
पथरगामा : प्रखंड क्षेत्र के ट्रैक्टर ऑनरों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन खनन पदाधिकारी को दिा है. इसमें प्रशांत ट्रेडर्स द्वारा रूपुचक बालू घाट से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा वसूले जाने की शिकायत की है. आवेदन में उल्लेख किया है कि बालू उठाव का निर्धारित मूल्य 431 रुपये प्रति टेलर है. लेकिन 600 रुपये प्रति टेलर लिया जाता है. साथ ही 600 रुपये लोडिंग का अलग से वसूला जाता है. कुल मिलाकर 1200 रुपये प्रति टेलर चलान से वसूली की जा रही है. ऑनरों द्वारा उचित मूल्य पर बालू उठाव कराये जाने की मांग खनन पदाधिकारी से की है. संबंध में सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
आवेदन में हरेंद्र यादव, वकील यादव, श्यामानंद भगत, बमशंकर भगत, नरेंद्र साह, संतोष भगत, गोपाल यादव, धमेंद्र साह, अमरेंद्र सिंह, पंकज बगवै, अशोक भगत, रिंकु सिंह, दिनेश यादव, मनीष कुमार, राजाराम साह, राजेश कुमार सहित दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ऑनरों के हस्ताक्षर हैं.
संप की जमीन बिक्री योग्य नहीं, किस आधार हुआ मुआवजा राशि 13 लाख तय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement