23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को मिली मिट्टी के चूल्हे से मुक्ति

उज्ज्वला योजना. जिले के 378 बीपीएल परिवारों को मिला मुफ्त गैस सिलिंडर प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत जिले में हो गयी है. मुफ्त गैस कनेक्सन मिलने से बीपीएल परिवारों के घर में भी उजाला आ गया है. इस योजना से गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल की गयी है. जिले में 6502 […]

उज्ज्वला योजना. जिले के 378 बीपीएल परिवारों को मिला मुफ्त गैस सिलिंडर

प्रधानमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत जिले में हो गयी है. मुफ्त गैस कनेक्सन मिलने से बीपीएल परिवारों के घर में भी उजाला आ गया है. इस योजना से गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल की गयी है. जिले में 6502 परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने का लक्ष्य निर्धारित है.
गोड्डा : जिले में मंगलवार को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी है. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में 378 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है. जिला मुख्यालय के नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल, डीसी अरविंद कुमार, डीएसओ एबीइ खालको सहित जिला परिषद उपाध्यक्षा लक्ष्मी चक्रवर्ती ने इस योजना की शुरुआत दीप जलाकर की. योजना के उद्देश्य पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एबीइ खालकों ने प्रकाश डाला. उज्जवला योजना के तहत तकरीबन 75 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस का सिलिंडर बांटा गया.
वहीं उपायुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि यह अति महत्वाकांक्षी योजना है. आज से पूरे देश में योजना लागू की गयी है. भारत सरकार की यह पहल है. जरूरतमंदों बीपीएल परिवारों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटा गया है. जिले में 6502 सिलिंडर बांटने का लक्ष्य निर्धारित है. अगले माह तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाना है.
जिले के गैस एजेंसी की ओर से यह योजना लाभुकों तक पहुंचेगी. वहीं विधायक अमित कुमार मंडल ने भी आये लाभुकों को बताया कि भाजपा सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. इस योजना से गरीब परिवारों के में खुशहाली आयेगी. देश के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलना है. अब गरीब महिलाओं के घरों में लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति मिलेगी और उनके घर
भी खुशहाली आयेगी. वहीं आये लाभुकों को गैस जलाने का प्रशिक्षण भी दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त मुकुंद दास, जिला नजारत उप समाहर्त्ता कामदेव रजक, जेल अधीक्षक फुलेश्वर मुर्मू सहित गैस एजेंसी के संचालक शेखर मंडल आदि थे.
इधर परथरगामा प्रतिनिध के अनुसार प्रखंड के कुल कुल 28 बीपीएल धारियो को इस योजना का लाभ मिला है.प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय में कार्यक्रम किया गया था. इसमे लाभुकों को निशुल्क गैस,चुल्हा,आदि दिया गया.कार्यक्रम उद‍्घाटन गोड्डा विधायक अमित मंडल, प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख रविंद्र यादव, इंडेन के नोडल पदाधिकारी मो अनवर आदि थे. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों की इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. जिनके घरों में लकड़ी के चूल्हे जलते हैं.
दूर के ग्रामीण क्षेत्र में भी गैस कनेक्शन का लाभ मिले. इस दिशा में काम किया जा रहा है. सरकार ग्रामीणों को हर सुविधा देने को तैयार है. वहीं सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को भी बताया. कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत, प्रखंड महामंत्री सुबोध साह, इंद्रजीत तिवारी आदि थे.
नगर भवन में योजना के तहत बीपीएल महिला को नि:शुल्क गैस िसलिंडर देते विधायक अमित मंडल व कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं.
पथरगामा में महिला को गैस चूल्हा देते बीडीओ व अन्य, फीता काटकर योजना की शुरुआत करते बीडीओ व अन्य एवं पोड़ैयाहाट में बीपीएल परिवार की महिला को सिलिंडर देते विधायक प्रदीप यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें