Advertisement
स्वयं सेवक दल को मिला प्रशिक्षण, करेंगे योजना चयन
गोड्डा : अपनी योजना-अपना विकास कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के पंचायत प्लानिंग टीम को स्थानीय होटन में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पुरुषोत्तम कुमार व जितेंद्र ठाकुर ने दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सुशील मोदी ने की और उदघाटन प्रमुख व बीडीओ जितेंद्र मंडल ने किया. प्रमुख ने बताया कि गांव में सभी […]
गोड्डा : अपनी योजना-अपना विकास कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के पंचायत प्लानिंग टीम को स्थानीय होटन में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पुरुषोत्तम कुमार व जितेंद्र ठाकुर ने दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सुशील मोदी ने की और उदघाटन प्रमुख व बीडीओ जितेंद्र मंडल ने किया. प्रमुख ने बताया कि गांव में सभी उपयोगी व जनोपयोगी योजना का चयन हो यह जरूरी है. प्लानिंग टीम के सदस्य लंबे समय तक चलने वाली योजनाओं का ही चयन करें.
वहीं एसआरटी के सदस्य पुरुषोत्तम ने प्लानिंग टीम के सदस्यों को बताया कि अपनी योजना-अपना विकास कार्यक्रम को सफल बनाना है. प्लानिंग टीम के सदस्यों को गांव स्तर पर लंबे अवधि तक चलने वाली येाजनाओ के चयन को लेकर निर्देश दिये गये. कहा कि 19 से 29 अक्तूबर तक जिले के सभी पंचायत व रिवेन्यू विलेज में प्लानिंग टीम के सदस्य ग्राम सभा करेंगे. वार्ड सदस्य सहित पंचायत सेवक व स्वयं सेवी संगठनो के सदस्य टीम में रहेंगे तथा ग्राम सभा में सभी उपयोगी योजनाओं को अगले वर्षों के लिये भी लेंगे. कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ललन कुमार ठाकुर भी थे.
हनवारा. महगामा के समरी पंचायत में अपनी योजना- अपना विकास कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के बीच पंचायत भवन में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मुखिया मो सज्जाद ने बताया कि अपना योजना-अपना विकास कार्यक्रम के तहत पंचायत में योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर ली जानी है. सफेद राशन कार्ड, इंदिरा आवास के लाभुकों का चयन, प्रधानमंत्री आवास, कृषि संबंधी योजना आदि योजनाओं का चयन करना है.
पंचायत के सचिव शशिधर यादव, आंगनबाड़ी सेविका, डीलर सहित अन्य भी कार्यशाला में मौजूद थे. मुखिया ने बताया कि पंचायत में गांव स्तर पर ग्राम सभा कर उपयोगी योजनाओं का चयन किया जायेगा. विशेष ग्राम सभा को पंचायत प्लानिंग टीम के सदस्य बतायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement