विवाद. मारपीट व फायरिंग मामले में मामला दर्ज
Advertisement
गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम
विवाद. मारपीट व फायरिंग मामले में मामला दर्ज बुधवार रात मूर्ति विसर्जन के दौराना फायरिंग करने का आरोप पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस के समझााने के बाद किया िवसर्जन गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोढी मिशन चौक के पास मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान मारपीट […]
बुधवार रात मूर्ति विसर्जन के दौराना फायरिंग करने का आरोप
पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस के समझााने के बाद किया िवसर्जन
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोढी मिशन चौक के पास मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान मारपीट व गोली चलाने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोढी दुर्गा पूजा समिति की ओर से अध्यक्ष व सचिव जयराम पंडित व पंचानंद पंडित ने दूसरे पक्ष पर मारपीट करने व गोली चलाये का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि सत्यनगर मुहल्ले के शंभु झा, मुन्ना झा, मनीष झा, ध्यान झा, शंकर झा, राजेश चौधरी सहित 15 से 20 लोगों ने मंदिर परिसर में आकर जान मारने की धमकी दी और गोली चलाकर सभी भाग गये. आवेदन में बताया गया है कि गोली चलने की घटना के बाद गाढी मुहल्ले के ग्रामीण दहशत में हैं.
वहीं दूसरे पक्ष के ओर से मुहल्ले के ही मनीष झा ने भी गोली चलाये जाने का आवेदन दिया है. आवेदन में श्री झा ने बताया है कि पहले पक्ष के बलराम यादव, अगस्ती पंडित, गुरुदेव पंडित ने पिस्तौल से गोली चलायी. घटना के वक्त सभी लोग घर पर थे. इसी बीच गोढी से आये दिनेश यादव, पंकज यादव, अगस्ती पंडित, विजय पंडित, कारू पंडित, गौतम पंडित, पप्पू पंडित व पंचू पंडित ने घर के बाहर खड़े वाहनों के शीशा आदि तोड़ दिया. जब वे इसका विराेध किया तो गोली चला दी. जान बचाने के लिये सबसे पहले मामले की जानकारी नगर थाना को दी. दोनों ओर से नगर थाना 27 आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.
रौतारा सचिव ने किया अपना बचाव : वहीं इस मामले में आरोपित बने रौतारा दुर्गा पूजा समिति के सचिव ध्यान झा ने बताया कि गोढी दुर्गा पूजा विवाद से कोई लेना देना नहीं है. वह अपनी कमेटी में विसर्जन में लगे थे. उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं है. बेवजह मामले में घसीटा जा रहा है.
प्रगतिशिल युवा संघर्ष समिति के सदस्यों का नाम धारा 107 में जोड़े जाने का विरोध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement