ओके::संक्षिप्त खबरें 2ईद उल मिलराद उल नवी के मौके पर शहर में निकलेगा जुलूस गोड्डा. मिल्लत फाउंडेशन की ओर से 24 दिसंबर को इद उल मिलाद उन नबी के तहद जुलमस ए मुहम्मदी का आयोजन किया जा रहा है. सुबह के नौ बजे से जामा मसजिद से जुलमस निकाला जायेगा. जो विभिन्न मार्गो से होते हुये कारिगल चौक, असनबनी, फसिया डंगाल, गडेरी टोला, हॉस्पिटल रोड, चपरासी टोला, न्यू मार्केट, गुलजारबाग, हटिया चौक होते हुये गांधी मैदान में सलातो सलाम के साथ संपन्न होगा. फांडडेशन सचिव मो जाहिद इकबाल ने एसडीओ को पत्र लिखकर जुलूस के लिए अनुमति मांगी है. …………………………………. विद्यापति सांस्कृतिक परिषद ने दी सुशील झा को श्रद्वांजलि गोड्डा. महेशपुर निवासी सह झा एसोसिएट के मालिक समाजसेवी सुशील झा के आकस्मिक निधन पर स्थानीय विद्यापति भवन में विद्यापति सांस्कृतिक परिषद द्वारा भावभीनी श्रद्वांजलि दी गयी. सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. परिषद अध्यक्ष प्रो. जयकांत ठाकुर ने कहा कि स्व. झा के निधन से गोड्डा को अपूर्णीय क्षति हुई है.मौके पर रविशंकर झा, सर्वजीत झा, महेश्वर झा, राजेश झा, सुरजीत झा ,शशिकर झा, विनय ठाकुर, शिवशंकर झा आदि आदि मौजूद थे. ………………………………..जसीडीह में कैरम चयन शिविर 27 को गोड्डा. नेशनल सीनियर एवं जूनियर कैरम चैंपियनशिप को लेकर झारखंड के महिला, पुरुष, बालक-बालिका टीम गठन के लिए 27 दिसंबर को जसीडीह में एक दिवसीय चयन शिविर का आयोजन किया गया है. इंटरनेशनल एंपायर सह गोड्डा सचिव सुरजीत झा ने बताया कि झारखंड राज्य कैरम संघ के तत्वावधान में देवघर जिला कैरम संघ की ओर से कार्यक्रम के तहत चयन किया जाना है. बताया कि 13 से 17 फरवरी तक पुणे में तथा मार्च में बनारस में प्रस्तावित प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे. —————————राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से गोड्डा. झारखंड राज्य 10 वीं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 दिसंबर से स्थानीय गांधी मैदान में किया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिले से कुल 40 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. खिलाड़ियों के रहने तथा खाने की व्यवस्था स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल में किया गया है. यह जानकारी सचिव शक्ति कुमार ने दी.
BREAKING NEWS
???::????????? ????? 2
ओके::संक्षिप्त खबरें 2ईद उल मिलराद उल नवी के मौके पर शहर में निकलेगा जुलूस गोड्डा. मिल्लत फाउंडेशन की ओर से 24 दिसंबर को इद उल मिलाद उन नबी के तहद जुलमस ए मुहम्मदी का आयोजन किया जा रहा है. सुबह के नौ बजे से जामा मसजिद से जुलमस निकाला जायेगा. जो विभिन्न मार्गो से होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement