ओके::गोड्डा व सुंदरपहाड़ी में आग से दो झुलसे- सदर अस्पताल में इलाज शुरू तस्वीर: 08 इलाजरत सोनी पहाड़िन, 09 आग से झुलसी महिला सुषमा देवी को स्लाइन चढ़ाती एएनएमनगर प्रतिनिधि, गोड्डाकड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग ताप रही सोनी पहाड़िन (35 वर्ष) झुलस गयी है. जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बड़ा पाकतरी गांव की महिला सोनी पहाड़िन अपने घर में शनिवार की देर रात ठंड के कारण सुखी लकड़ी जला कर आग ताप रही थी. इस क्रम में आग की चपेट में आ गयी. आग की चपेट में आने से सोनी पहाड़िन 60-65 प्रतिशत तक झुलस गयी. वहीं, गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के मालिनी बैषाढ़ी गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे खाना बनाने के दौरान केशव रविदास की पत्नी सुषमा देवी 58 वर्ष झुलस गयी. बताया गया कि चूल्हे की लौ महिला के साड़ी में पकड़ लेने के कारण वह 30-35 प्रतिशत तक झुलस गयी.रातभर दर्द से कराहती रही पहाड़िनसुंदरपहाड़ी के सुदूरवर्ती क्षेत्र में सोनी पहाड़िन का घर होने के कारण आग से झुलसी पहाड़िन रातभर अपने घर में ही दर्द से कराहती रही. आने-जाने का साधन नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पायी. सुबह सुंदरपहाड़ी सीएचसी में झुलसी पहाड़िन को इलाज के लिए पहुंचाया गया. सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.सदर अस्पताल में इलाज शुरूरविवार को परिजनों ने सोनी पहाड़िन व सुषमा देवी को सदर अस्पताल में पहुंचाने के बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
???::?????? ? ??????????? ??? ?? ?? ?? ?????
ओके::गोड्डा व सुंदरपहाड़ी में आग से दो झुलसे- सदर अस्पताल में इलाज शुरू तस्वीर: 08 इलाजरत सोनी पहाड़िन, 09 आग से झुलसी महिला सुषमा देवी को स्लाइन चढ़ाती एएनएमनगर प्रतिनिधि, गोड्डाकड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग ताप रही सोनी पहाड़िन (35 वर्ष) झुलस गयी है. जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement