23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::??? ???? ?? ????? ??? ??? ?? ?????? ????

ओके::वाम दलों ने मनाया शोक सभा सह संकल्प दिवस -दो साथियों के निधन पर शोक सभा का आयोजन-मूलर्स टैंक पर अजीत कुमार तिवारी व शचिद्र कुंवर की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दिवा स्वप्न दिखा रहे हैं: मंजुल कुमार दासतसवीर-13 में सभा के दौरान बोलते कां0 मंजुल कुमार दास […]

ओके::वाम दलों ने मनाया शोक सभा सह संकल्प दिवस -दो साथियों के निधन पर शोक सभा का आयोजन-मूलर्स टैंक पर अजीत कुमार तिवारी व शचिद्र कुंवर की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दिवा स्वप्न दिखा रहे हैं: मंजुल कुमार दासतसवीर-13 में सभा के दौरान बोलते कां0 मंजुल कुमार दास तथा बेठे सदस्य ,14 में रिकंु देवी का माला पहनाकर स्वागत करती वार्ड पार्षद कंवन देवी , 15 में अधिवक्ता प्रकाश धर सहाय द्वारा दीपक पासवान को सम्मानित करते संवाददाता, गोड्डा स्थानीय मूलर्स टैंक स्थित चबुतरे में वाम दलों ने रविवार को संकल्प दिवस मनाया गया. पथरगामा प्रखंड के गंगटा कला गांव के रहने वाले शचिद्र कुंवर 25 अक्तूबर तथा अजीत कुमार तिवारी की 10 दिसंबर को मृत्यु हो गयी थी. जिसके बाद पार्टी की ओर से एक साथ शोक सभा सह संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान वाम नेताओं ने दोनों दिवंगत नेताओं की तसवीर पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्यस्तरीय नेता मंजुल कुमार दास ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दिवा स्वप्न दिखा रहे हैं. अमेरिका की चाकरी करने में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस से ज्यादा खतरनाक भाजपा को बताया. कहा कि आज देश के नेता, कलाकार, खिलाड़ी व साहित्कार असहिष्णुता की बात कर रहे हैं. वास्तव में केंद्र ने ऐसा माहौल बना दिया है. लोग शांति अमन प्रिय हैं. लेकिन सरकार को इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं अरुण सहाय ने कहा कि अपने हक, समाज के हक तथा राष्ट्र निर्माण के लिए क्रांति की जरूरत है. सभी को मिलकर इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है. आज जिस कदर भ्रष्टाचार का बोलबाला है इसके लिए एक साथ सभी को आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन रजनीकांत तिवारी ने किया. उपस्थित सदस्यों में दशरथ मंडल, प्रकाश धर सहाय, धनेश्वर मंडल, मनोज कुमार कुशवाहा, रतन दत्ता, उमेश मिश्रा, परमानंद झा, अमर राय, सुधांशु पांडेय, दीपक पासवान, राजीव कुमार सहाय उर्फ गुड्डू, वार्ड पार्षद कंचन सहाय, धथूरी यादव, मनोरमा देवी, सुनील पासवान, रिंकु देवी, अमोद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. ……………………………………….. पंचायत में जीतने वाले पार्टी सदस्यों को माला पहनाकर किया सम्मानित गोड्डा. जिले से पार्टी के से जुड़े सदस्यों के पंचायत चुनाव में जीत पर माला पहनाकर अभिवादन किया गया. नेपुरा पंचायत के वार्ड सदस्य रिंकू देवी के निर्विरोध जीत पर वार्ड पार्षद कंचन देवी ने माला पहनाकर तथा इसी पंचायत से मुखिया पद पर अच्छे वोट से जीत पर मुखिया सुचिता देवी के प्रतिनिधि के तौर पर पति दीपक पासवान को वरीय अधिवक्ता प्रकाशधर सहाय ने माला पहनाकर सम्मानित किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें