गोड्डा : जिउतिया पर्व पर नहाय–खाय के दिन स्नान करने गयी महिला फोगनी देवी व उसके बहन के बेटे प्रमोद की तालाब में डूबने से मौत के बाद महगामा बाजार सहित दक्षिण टोले में मातमी सन्नाटा पसरा है. पर्व की तैयारी में जुटी महिलाएं शोक में डूब गयी हैं. हादसे को नजदीक से देखने वाले लोग भी दहशत में हैं.
10 दिनों में तीसरी धटना
जिले में पिछले 10 दिनों में डूब कर मरने की यह तीसरी घटना है. विश्वकार्म पूजा के दिन बसंतराय प्रखंड के केथिया गांव में 11 वर्षीय बच्चे दीपक साह की मौत पास के ही तालाब में स्नान के दौरान डूबने से हो गयी थी. वहीं दो दिन बाद मेहरमा प्रखंड के अमोर पंचायत के बहिरा गांव का निवासी 11 वर्षीय बालक अमृत कुमार की मौत भी डूबने से हो गयी थी.