23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 सहिया की सेवा समाप्त

गिरी गाज. कार्य में लापरवाही पर सीएस ने की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार नहीं करने व ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं रहने के कारण सीएस ने कार्रवाई करते हुए सहियाओं की सेवा समाप्त कर दी है. अधिकारी इन सहियाओं की गतिविधियों पर पिछले एक महीने से नजर रख रहे थे. गोड्डा : सिविल […]

गिरी गाज. कार्य में लापरवाही पर सीएस ने की कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार नहीं करने व ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं रहने के कारण सीएस ने कार्रवाई करते हुए सहियाओं की सेवा समाप्त कर दी है. अधिकारी इन सहियाओं की गतिविधियों पर पिछले एक महीने से नजर रख रहे थे.
गोड्डा : सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार राम ने कार्य में लापरवाही बरते जाने के मामले में 23 सहियाओं पर कार्रवाई कर कार्य दायित्व से मुक्त कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की सहिया पहिया है. सुदूर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पिछले एक महीनों से सहियाओं की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. मुख्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने वैसे सहियाओं को चिह्नित करने का काम किया. जो गोड्डा जिला अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध एएनसी, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीका कार्य में खराब कार्य कर रही थी.
क्या है सहिया का कार्य दायित्व
योजना के प्रति ग्रामीणों में जागरुकता फैलाना, सलाह देना, सूचना देना, ग्राम स्वास्थ्य समिति को सहायता करना, समुदाय को संगठित करना, गांव में प्रबंधन करना, समुदाय को प्रोत्साहित करने के अलावा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रसव, टीकाकरण, मलेरिया, टीबी अंधापन नियंत्रण,नसबंदी, बंध्याकरण में लाभुक को जानकारी देने की भूमिका में रहने का कार्य दायित्व है. इन दायित्वों में उपरोक्त सहिया की स्थिति शून्य होने से यह कार्रवाई की गयी है.
मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन ने कार्य दायित्व का निर्वहन नहीं करने वाली सहिया को कार्य दायित्व से मुक्त किया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहिया का कार्य काफी अहम है.”
– रणधीर प्रसाद, डीपीसी गोड्डा.
कौन-कौन हैं सहिया
सहिया कार्यक्षेत्र
मार्सेला सोरेन दरियाचक
आशा देवी जगनकिता
वीणा देवी डुमरिया
चांदी पहाड़िनकुबजीबेड़ो
रूपा खालको मानिकबथान
प्रकाशवती पहाड़िन आसरीपाड़ा
मर्सिला टुडूटीका टोला
शोभा देवीशर्मा टोला
फिरदोस खातूनसिरसी
शबनम आरा वासता
सलोनी मुर्मू दीरा
अंजू देवी घनश्यामपुर
सिसिलिया किस्कू बेलडाग
आरिका जहां बासमुंडी
रीता देवी दियारा
गोड्डासोनामुणि दासअमरपुर
सरिता मुर्मूबारिशटांड़
पुष्पलता मुर्मूबाघझोपा
जितनी देवीरूदनियां
रोजमेरी मरांडीसिजुआ
सुनैना देवीअमरपुर वन
रूबी देवी अमरपुर टू
पार्वती देवीगंगारामपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें