14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथिक कॉलेज के 200 छात्र छात्राएं आज से भूख हड़ताल पर

छात्र लगातार अपनी मांगों को रख रहे थे, मगर अब तक नहीं सुनी गयी, हार कर आंदोलन का निर्णय गोड्डा : गोड्डा के एकमात्र होमियोपैथ चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के छात्र छात्राएं बुधवार से बेमियादी भूख हड़ताल पर उतर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल करने वाले छात्र छात्राओं की मुख्य मांग को […]

छात्र लगातार अपनी मांगों को रख रहे थे, मगर अब तक नहीं सुनी गयी, हार कर आंदोलन का निर्णय
गोड्डा : गोड्डा के एकमात्र होमियोपैथ चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के छात्र छात्राएं बुधवार से बेमियादी भूख हड़ताल पर उतर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल करने वाले छात्र छात्राओं की मुख्य मांग को अब तक सरकार तथा प्रशासन की ओर से पूरा नहीं किये जाने के क्षोभ में आंदोलन के मार्ग पर उतरना ही एक मात्र रास्ता समझा.
जानकारी काॅलेज छात्र संघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार के साथ उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव रजनीश आनंद, संयुक्त सचिव प्रतिमा सोरेन, दीपक मेहता, आकाश सरकार व नितिन कुमार ने बताया कि बुधवार से काॅलेज कैंपस में ही सभी दो सौ छात्र छात्राएं अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर जायेंगें. आंदोलन दिन के 10:30 से प्रारंभ होगा. सभी मुख्य द्वार पर बैठकर आंदोलन करेंगे. उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने तथा सरकार से बगैर मदद मिले पीछे नहीं हटने की जानकारी दी है.
क्या है मांग : काॅलेज में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों को कमी को पूरा करने, छात्रावास की सुविधा देने, आवागमन के लिये बस सुविधा, सत्र के दौरान छात्र छात्राओं को मिलने वाली सारी सुविधाएं, प्रायोगिक की कक्षा नियमित करने व सुविधा, प्रायोगिक कक्षा के दौरान सूक्ष्म परीक्षण व अंग विच्छेदन कराने, मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था, तथा बिजली की नियमित व्यवस्था की मांग शामिल है.
अभी क्या है स्थिति : छात्रों को प्रायोगिक कक्षा के लिये डेथ बाॅडी तक उपलब्ध नहीं है, काॅलेज में शैक्षिक सत्र 2013 -14, 14-15, 15-16, 16-17 तक करीब 200 सौ छात्र छात्राओं को रहने के लिये हाॅस्टल तक नसीब नहीं है. परसपानी छोड़ कर सभी छात्र गोड्डा शहर के प्राइवेट लाॅज में रहने को विवश है.
प्रत्येक दिन आगमन में करीब 40 किमी परसपानी तक में 40 से 50 रुपया टेंपों भाड़ा में खर्च हो रहा है काॅलेज की ओर से ना तो बस सुविधा है और ना ही कोई वैकल्पिक साधन ही मुहैया है. बताया गया कि काॅलेज में सभी फेकल्टी मिलाकर करीब 157 के स्थान पर मात्र 15 शिक्षक ही है. पढ़ाई बाधित हो रही है तथा छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. सभी मामलों को लेकर आज से आंदोलन के राह पर छात्र छात्राएं जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें