10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गिरिडीह में नारी शक्ति ने किया शौर्य की प्रदर्शन

Giridih News :जिले में रामनवमी रविवार को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. जिले भर में भक्ति और उमंग का माहौल दिखा. पर्व को लेकर हर गली-मोहल्ले में भगवा ध्वज लहरा रहे थे. जगह-जगह से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान नारी शक्ति ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया.

श्रीरामनवमी पर आस्था व उल्लास का संगम, पूरे जिले में गूंजे जय श्रीराम के नारे

जिले में रामनवमी रविवार को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. जिले भर में भक्ति और उमंग का माहौल दिखा. पर्व को लेकर हर गली-मोहल्ले में भगवा ध्वज लहरा रहे थे. जगह-जगह से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा. भक्ति गीतों भी गूंजते रहे. शहर की अखाड़ा कमेटियों ने पारंपरिक रूप से शोभायात्रा निकाली. जुलूसों में आकर्षक झांकियों और सजे-धजे घोड़ों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. युवाओं की टोली बैंड-बाजों की धुन पर नाचते-गाते हुए आगे बढ़ रही थी. अखाड़ों में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये, जो आकर्षण का केंद्र रहा. बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विशेष आयोजन के तहत सुबह और शाम को अखाड़ा प्रदर्शन हुआ. इसमें युवाओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया. रामनवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छतों और आंगनों में विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीरी पताका फहराया. पूजा के लिए मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई थी. शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक, मोहलीचुआं, हनुमानगढ़, अरगाघाट, पपरवाटांड़, बरमसिया, पचंबा, अलकापुरी, बसहा बाबा समाधि स्थल और अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रामनवमी ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी संदेश दिया. श्रद्धा, साहस और शौर्य के प्रतीक भगवान श्रीराम की जयकारों के बीच पूरा गिरिडीह राममय नजर आया.

युवतियों ने दिखाया रोमांचकारी खेल

शहर के बड़ा चौक में नारी शक्ति ने सामूहिक रूप से अखाड़ा खेल का भव्य प्रदर्शन कर अपनी शौर्य और साहस का परिचय दिया. लोगों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन ने इसका आयोजन किया था. इसमें प्रशिक्षक मंडली ने बालिकाओं को लाठी, तलवार, दंड और अन्य पारंपरिक शौर्य प्रदर्शन के गुर सिखाये. अखाड़ा खेल में शामिल बालिकाएं एक वेशभूषा में अनुशासन तथा कौशल ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने लाठी, तलवार और विभिन्न शारीरिक करतबों के जरिए यह संदेश दिया कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. रामनवमी जैसे पारंपरिक पर्व में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बालिकाओं की भागीदारी और उनका सामूहिक प्रदर्शन सामाजिक बदलाव और महिलाओं की भूमिका में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक बना. दर्शकों ने इनके साहसिक प्रदर्शन की खुलकर सराहना की. बताया गया कि पूर्व में रामनवमी के अवसर पर कुछ युवतियां व्यक्तिगत रूप से अखाड़ा खेल में भाग लिया था, लेकिन इस बार सामूहिक रूप से इतने बड़े स्तर पर यह पहली पहल थी. इसने आने वाले वर्षों के लिए एक नयी परंपरा की नींव रख दी है.

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, ड्रोन और सीसीटीवी से की गयी निगरानी

शहर के बड़ा चौक में जुटने वाली अखाड़ा व झांकियों की भीड़ को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. बड़ा चौक में बनाये गये मंच से जिले के वरीय अधिकारी पूरे कार्यक्रम पर नजर रख रहे थे. मंच पर गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विषपुते, बीडीओ गणेश रजक, सीओ मोहम्मद अशलम, सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी टू कौसर अली, नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, श्याम किशोर महतो व राजीव कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. सुरक्षा के लिहाज से पूरे बड़ा चौक इलाके में बैरिकेडिंग करायी गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात थे. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. कई मकानों की छतों पर भी पुलिस बल को तैनात किया गया था. रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मारवाड़ी युवा मंच, केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत कई सामाजिक संगठनों ने बड़ा चौक पर सेवा मंच बनाया था. इन मंचों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शरबत और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel