घायल महिला गांडेय निवासी स्व राजू राम की 45 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी है. घटना के बाद स्थानीय निवासी साकेत कुमार गुप्ता, श्याम पाठक आदि ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को उसे गिरिडीह भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गुड़िया देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान महुदा मोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक संख्या जेएच-11-एओ-3145 (चालक देवघर जिले के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के रोहित हेंब्रम) ने उसे ठोकर मार दी, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. सूचना पर गांडेय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेज दिया और बाइक सहित चालक को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है. खबर भेजे जाने तक महिला का इलाज धनबाद के किसी निजी अस्पताल में चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

