चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडे मार्केट निवासी सुरेंद्र यादव की विवाहित पुत्री सिंधु कुमारी (26 वर्ष) ने बुधवार की सुबह अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह साढ़े आठ बजे वह चर्च रोड के नये घर से पुराने घर में आयी व एक कमरे में फांसी लगा ली. परिवार के सदस्य यहां आये तो वह फंदे से झूलती मिली. फंदे से उतार कर उसे डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सिंधु कुमारी की ससुराल दुगदा में है और वह दुर्गा पूजा में यहां आयी थी. चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. शव अस्पताल के मर्चरी में रखा हुआ है. अपने गांव गये ससुराल के सदस्यों के गुरुवार को आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

