पुलिस ने पीड़िता मीना परवीन के आवेदन पर आठ लोगों को आरोपित किया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. मीना के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे परवेज कुरैशी, डबलू कुरैशी उर्फ अकबर कुरैशी, साहेब कुरैशी, राजू कुरैशी, चुटरू अंसारी, रेहाना खातून, रूखसार परवीन व गेंडी परवीन ने लूटपाट और तोड़फोड़ की. विरोध करने पर उसको और उसकी मां नसीमा खातून के साथ बेरहमी से पीटा. इसमें दोनों घायल हो गयी. आरोपियों ने घर में रखे करीब 45 हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिया. घर का दरवाजा, एस्बेस्टस शीट व टीवी समेत कई सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

